MUNNAR - KERALA ( INDIA )

भारत के केरल का मुन्नार गांव ( MUNNAR VILLAGE – KERALA ( INDIA ))

MUNNAR VILLAGE – KERALA

सन १९४७ मे भारत ( India ) को आझादी मिलने के बाद १९५६ मे केरल ( Kerala ) राज्य का निर्माण हुआ ! यह राज्य कोची, मलबार और त्रावणकोर ये तीन संस्थानोंको एकसाथ मिलाकर बनाया गया ! केरल का जिक्र आते ही जैसे नजर के सामने समंदर किनारे आते है उसी तरह याद आते है घने जंगल और अभयारण्य, चाय के बागान, कथकली नृत्य, कई नारियल के पेड और बेमिसाल कुदरत ! 

टेक्काडी मे भारत का सबसे बडा अभयारण्य ( Jungle ) है, ये अभयारण्य ७७७ किलोमीटर के दायरे मे फैला हुआ है ! करिबन २५ किलोमीटर की कृत्रिम झील है, खामोश और सुनसान इस अभयारण्य मे व्याघ्र प्रकल्प लागु किया गया है ! वैसेही यहाकी कुदरत की धरोहर, जाने अंजाने पेड, कई जाती के फुल, पंछी और आदिवासी परंपरा का जतन करने वाले गांव मन को मोह लेते है ! पेरियार नदीपे बांध बनाया गया है, पेरियार अभयारण्य मे जाने का उचित काल मार्च से मई महीने तक का होता है ! ट्रेकिंग से जिन्हे लगाव है वो ट्रेकिंग का मजा ले सकते है, उसी तरह हाथी राईड, बोटिंग, प्लेंटेशन टुर भी कर सकते है ! बोट से जाते समय कभी कभी आजु बाजुके परिसर घुमते हुये शेर, हाथी, हिरण, बंदर, चिता अपनी किस्मत जोरोपर हो तो दर्शन देते है ! 

प्लेंटेशन देखना यानी देखना मसाले के बागान, यहा वेलदोड, मिरी, जायफल, इलायची इनकी लागत की गयी है ! पहाडोंके ढलान पे बसे इन बागोंको देखने के लिये गाईड की जरुरत होती है, नही तो कौनसा पेड किसका है ये पता कैसा चलेगा ? चाय, कॉफी के बाग देखकर आंखोंको ठंडक महसुस होती है, आदिवासी मोहल्लोंमे घुमने जाना ! इस अभयारण्य मे २६५ जाती के पंछी है ऐसा कहा जाता है, यहा घुमते समय अच्छा गाईड साथ मे हो तोही सफर का मजा आता है यही सच है ! 

पहाडोंकी ढलान पे बसे चाय के बागोंके लिये केरल का हिल स्टेशन मुन्नार गांव मशहूर है ! समुद्र की सतह से ६००० फीट की उंचाई पे बसा ये गांव पहले की ब्रिटीश कॉलनी ! उंचे पहाड, गहरी खाई, थंडी हवा, कई तरह के फुल से सजा ये गांव मन को शांत करता है और एक अलग दुनिया मे लेके जाता है ! दक्षिण का सबसे उंचा शिखर अनामुंडी यही है ! ट्रेकर्स का शौक पुरा करने वाले पहाड यहा है वैसेही बारा साल के बाद खिलनेवाली निली नीलकुरुंजी नाम के फुल पहाडोंकी ढलान निली कर देते है ! अगर आप बरसात के मौसम मे जाते हो तो कोहरा, कई छोटे मोटे झरने देखने को मिलते है ! हॉटेल की अच्छी सुविधा होने के कारण आजकल पर्यटकोंकी भीड बहोत होती है ! 

बोटिंग के लिये सुंदर झील, पॅराग्लाडिंग की सुविधा, बलून राईड, कॅंपिंग, जंगल सफारी ऐसे बहोत सी मनोरंजन और साहस भरी जगह यहा पे है ! एको पॉईंट भी देखने लायक है !

केरल के सभी जगहोंपे पायी जाने वाली सर्वान्ना चेन मुन्नार मे भी है ! सर्वान्ना देखने के लिये बेशक खाने की मेस है मगर यहा बहोत ही बेहतरीन दक्षिण के खाद्यपदार्थ मिलते है ! डोसा, इडली, उतप्पा, अप्पे, अप्पम इनके साथ साथ दक्षिण खाने का स्वाद यहा मनचाहा लूट सकते है ! इस खाने के मेस के करीब छोटी दुकानो मे घर मे बनाये हुये बेहतरीन चॉकलेट भी मिलते है ! तो फिर आप भी केरल के मुन्नार गांव ( munnar – Kerala ( India ) जाना पसंद करोगे ना ! 

No comments:

Post a Comment