LEANING TOWER OF PISA, ITALY

पिसाका टॉवर फिर से सिधा हो रहा है ( LEANING TOWER OF PISA, ITALY ) 

LEANING TOWER OF PISA

दुनिया के सात अजुबोमेंसे एक पिसाका झुकता टॉवर ( LEANING TOWER OF PISA ) है ! जो इटली ( Italy )  मे स्थित है ! सन ११७२ मे डोना बेर्टा दि बर्नार्डो ने इस नये गिरिजाघर के घंटी के लिये पत्थरोंकी खरेदी के लिये ६० चांदी के सिक्के दान दिये ! अगले साल जब इस टॉवर का निर्माण सुरु हुआ तबसे समस्याओ मे गिरा हुआ था ! क्योंकी टॉवर का निर्माण नरम जमीन पे ज्यादातर मिट्टी, रेत और गोलोंसे किया जा रहा था ! सन ११७८ मे बिल्डरोने दुसरी मंजिल किया ! टॉवर दुबला होने के कारण इसका काम १०० सालोंके लिये रोका गया था ! इस लिये पिसा जेनेवो, लक्का और फ्लोरेंस के खिलाफ युद्ध लडे ! तब तक इसका निर्माण जारी रखा गया था ! जब टॉवर का काम फिर से सुरु किया गया तब उर्ध्वाधर के उत्तर मे ०,२ डिग्री झुकाव था ! लेकीन जब श्रमिंको द्वारा इसकी सातवी मंजिल का सुरु कर दिया गया तब इस टॉवर का दक्षिण मे १ डिग्री झुकाव था ! और हर साल ये झुकता जा रहा था !

फिर नयी तकनिको के साथ २०-२१ वे सदी मे इसे सिधा करने का कार्य सुरु कर दिया गया ! आज के दौर मे ये टॉवर फिर से सिधा हो रहा है ये कोई चमत्कार या अजुबा नही बल्की इसके पिछे कई सालोंसे चली आ रही मेहनत का नतीजा है ! इसके रिस्टोरेशन का प्रोजेक्ट २००१ मे ही पुरा हो गया था मगर उसका असर आज दिखयी दे रहा है !

५६ मीटर का ये बेल टॉवर सालाना १ मिलीमीटर से झुकता जा रहा था ! इस टॉवर का काम २०० सालोंसे चल रहा था ! १३५० से १९९३ साल के बिच मे ये टॉवर करिबन साडेचार मीटर से झुक गया था ! १४५० टन का ये टॉवर इसवजह से गिरने की कगार पे था ! इसलिये सरकारने इसे बचाने के लिये तुरंत एक प्रोजेक्ट हाथ मे लिया ! उस के लिये दस साल से भी अधिक वक्त लगा इस दौरान इस टॉवर के निव मे मरम्मत की गयी ! वहा जमा पानी निकाला गया और टॉवर के निव को सपोर्ट देने के लिये लोहे के केबल का जाल बिछाया गया ! इस के लिये २४६ करोड याने २५ दशलक्ष पॉंड का खर्चा किया गया !

इस रिस्टोरेशन के काम का अच्छा उपयोग हुआ और २०१३ तक ये टॉवर ३८ सेंटिमीटर सिधा हुआ ऐसा वैज्ञानिकोंके समिती के सर्वे मे दिखायी दिया ! यह टॉवर फिरसे पहले जैसा सिधा हो सकता है ऐसा वैज्ञानिकोंका दावा है ! पिसा के इस टॉवर ( Leaning Tower Of Pisa, Italy ) को देखणे के लिये हर साल ६० लाख से भी जादा पर्यटक यहा आते है और उसमेसे आधे पर्यटक इस आठ मंजिलोके टॉवर मे जाने के लिये टिकट लेते है ऐसा बताया जाता है !

No comments:

Post a Comment