INDIA WALL VS CHINA WALL

चीन की दीवार ( CHINA WALL ) के बिसाद पर बनायी गयी थी भारत ( INDIA ) मे भी दीवार 

INDIA WALL, MADHYA PRADESH

दुनिया के अजुबो मे चीन की दिवार ( china wall ) का नाम शुमार है ! मगर इसी बिसाद पर १ हजार साल पहले बनायी गयी ८० किलोमीटर से जादा लंबी पुरानी दिवार भारत ( india ) मे भी मौजुद है ऐसा पुरातत्व विशेषज्ञों का कहना है ! ये दिवार १० या ११ वी सदी मे बनायी गयी और आज भी वह मध्यप्रदेश के रायसेन के पासवाले जंगलो मे अस्तित्व मे है ! यकिनन आज वह टुटी भुटी हालत मे है मगर आज भी वहा कई दुर्लभ मुर्तीया, घरोंके अवशेष, बनाया गया तालाब देखने को मिलता है ! 

भोपालसे २०० किलोमीटर गोरखपुर गांव से नजदीक जंगलो मे इस दिवार के अवशेष है ! पुरातत्व विशेषज्ञ डॉ नारायण व्यास के अनुसार ये भारत की सबसे पुरानी और सबसे लंबी दिवार हो सकती है ! मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के उदयपुर के गोरखपुर जंगलो मे बनायी गयी ये दिवार भोपाल से १०० किलोमीटर दुर बाडी बरेली तक इसकी लंबाई है ! विंध्याचल परबतो के घने जंगलो मे परमार शासनकाल मे बनायी गयी ये दिवार मुख्यता दुशमनोसे बचाव के लिये बनायी गयी होगी !

इस कार्यकाल मे यहा परमार वंश का शासन था और उनके पडोस के कल्चुरी वंश के साथ उनकी हमेशा लढाई या होती रहती थी इस वजह से इस दिवार का निर्माण किया गया होगा ! इस इलाके मे शिव, विष्णु, भैरव और सुर्यमंदीर भी देखने को मिलता है ! इन मंदीरोंका निर्माण पंचायतन प्रणाली की तरह किया गया है ! इंटरलॉकींग प्रणाली का इस्तेमाल करके इस दिवार का निर्माण किया गया है और वह लाल पत्थरोंसे बनायी गयी है ! उसकी चौडाई १५ से २४ फिट तक है और उंचाई १५ से १८ फिट की है ! इस क्षेत्र मे कई तालाब, कुए, मंदीर और घरोंके अवषेश दिखायी देते है ! याने की उस जमाने मे ये अच्छा खुशीयोंसे भरा शासनकाल होगा ऐसा अनुमान लगा सकते है !

इस इलाके मे कई दुर्लभ मुर्तीया पायी गयी थी उनमेंसे कई चोरी हो गयी है ! जो मुर्तीया टुटी भुटी थी उनको संभालकर रखा गया है ! आजकल इस दिवार के पत्थर भी चोरी हो रहे है ऐसा समझ मे आ रहा है ! इस इलाके मे ८ फूट उंची २० हातोंवाली भैरव जी की मुर्ती मिली थी वह भी चोरी हो गयी है ऐसा बताया जाता है ! 

No comments:

Post a Comment