DIU - INDIA FAMOUS TOURIST DESTINATION

दिव – भारत का खुबसुरत पर्यटन स्थल ( DIU – INDIA FAMOUS TOURIST DESTINATION )

DIU, INDIA

गुजरात ( Gujarat ) की मुख्य भूमि सेथोडासा अलग औरकुदरत की खूबसूरतीसे सजा हुआजमीन का हिस्सायाने की दीव( Diu ) ! भारत( india )  केमशहूर पर्यटन जगहोंमें ( Tourist Place ) से एकजगह ! कुदरती औरमानवनिर्मित सुन्दर जगहोंकी बौछारयहाँ आपको देखनेमिलेगी ! इस जगहप्रदुषणरहित स्वच्छ और खुलीहवा का एहसासपर्यटकोंको महसूस करने कोमिलता हैइस छोटीसीजगह में मानवनिर्मितबहुत सी वास्तुयेहै जो पर्यटकोंकेदिल को छूजाती है ! दीवका किला उसमेसेहीएक है ! तीनोबाजुसे अरब महासागर ( Arabian Sea )  से घिरेइस किले कानिर्माण खम्बात के राजाबहादुर शाह ( King Bahadur Shah ) ने कियाथा और उसकेबाद पोर्तुगीजोंने उसमेकुछ बदलाव किये! यह किला दिल्लीकेलाल किलेसे ( Red Fort ) १००साल पुराना हैऔर किलेकी प्रमुखजगह नहर सेजोड़ी गयी है! इसी किले परअष्टधातु की तोफदेखने को मिलातीहै ! अष्टधातु कीवजहसे ये तोफगर्मियोंमें भी गरमनहीं होती ! यहाँके लाईटहाउसमेसे आसपासकी जगह देखनाएक अलग हीएहसास दिलाता है!

यहाँ १६१० मेंबनाया हुआ सेंटपॉल चर्च ( Saint Paul Church ) पोर्तुगीज वास्तुकलानिर्माण का उत्कृष्टउदाहरण है ऐसाकहा जा सकतेहै ! यहाँ ख्रीस्तकी संगमरमर कीमूर्ती है ! खाड़ीकेसुरुवात में हीपाणकोट दुर्ग है ! यहाँके किनारेपर गंगेश्वरमंदिर ( Gangeshwar Temple )  हैऔर वहां केचट्टानोंमे शिवलिंग ( Shivlinga )  स्थितहै ! समुन्दर कीलहरे इस शिवलिंगको सदैव जलाभिषेककराती रहती है

वैसेही जालंदर बीच केनजदीक बसे पहाड़ोंपरचंडिका माता ( Chandika Mata ) का मंदिरहै ! सुन्दर औरसाफ़ समुन्दर किनारेयह दीव कीखासियत है ! उसमेसेनगोआ बीच बहोतही मशहूर हैलेकिन सूर्यास्त कीखूबसूरती मंजर देखनेकेलियेचक्रतीर्थ बीच परजाना होगा ! दीवद्वीप की औरएक खासियत हैवो है दोशाखाओ वाला ताड़का पेड़ ! उनपेड़ोंको होम्का ताड़ कहाजाता है औरदुनिया में येपेड़ यही देखनेको मिलते है! दीव ( Diu ) जाने केलिए हवाई मार्गया जमीन केरास्ते का इस्तेमालकिया जा सकताहै ! यहाँ कोईभी मौसम मेंपर्यटन का आनंदले सकते है!  

No comments:

Post a Comment