क्या आप घुमने के शौकीन है तो एक बार जरुर ट्री हाऊस का मजा ले
छुट्टीयोमे जब हम बाहर घुमने जाते है तो हमारा मुख्य उद्देश होता है सिर्फ खाना, पिना और घुमना इसलिये हम बहोत दफा रहने के लिये हॉटेल का इस्तेमाल करते है ! मगर घुमने का असली रोमांच उठाना है तो रहने के लिये ऐसी जगह होनी चाहिये जहासे नजर घुमाओ तो सिर्फ हरियाली नजर आये, घर से बाहर कदम रखे तो जंगल आपके स्वागत के लिये तैयार बैठा हो और सुबह आंखे खुले तो सिर्फ कानो मे पंछियोंकी किलबिलाहट हो ! ये कोई सपना नही है ये सब सच हो सकता है ! अगर आप हॉटेल की बजाय ट्री हाऊस मे रहते हो तो ये सब सुख आपको मिल सकता है ! विशेषता भारत मे ऐसे अनेक राज्य है जहा ये सुविधा उपलब्ध है !
ट्री हाऊस मे रहणे का आनंद लेने के लिये आपको हिमाचल प्रदेश, केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश ऐसे अनेक राज्योका दौरा करना होगा ! राजस्थान मे जयपुर का ट्री हाऊस रिसॉर्ट कुछ खास है ! हरेभरे जंगल मे रहणे के साथ साथ यहा आप टिव्ही, एसी, वायफाय और जंगल सफारी, पंछियोंका निरिक्षण इसका भी मजा ले सकते है ! मनाली मे भी ट्री हाऊस कॉटेजेस भी है ! सफरचंद , जर्दालू , बेर के घने जंगलो मे घुमते हुये इस ट्री हाऊस मे रहणे का आनंद ले सकते है ! और मध्य प्रदेश के बांधवगड मे टायगर रिझर्व और बांधवगड फोर्ट देखने का आनंद ट्री हाऊस मे रहणे के साथ साथ ले सकते है ! केरल के टेक्कडी इलाके मे ट्री हाऊस मे रहने से तनमन को शांती मिल सकती है और यहा कुदरत के साथ घुलमिल सकते है ! अगर आप घुमने के शौकीन है तो एक बार जरुर ट्री हाऊस मे रहकर देखिये !
No comments:
Post a Comment