TEMPLE OF MILLENIUM BOTTLES

थायलंड ( THAILAND ) में बियर की बोतलोँ ( BEER BOTTLE ) से  बनाया गया अप्रतिम बौद्ध मंदिर

BEER BOTTLE TEMPLE

कचरे से कला और फेके गये चीजोंसे टिकनेवाली चीजे बनाना ये बाते अब लोगोंके गले पड़ती जा रही है ! मगर बौद्ध भिक्षु और बियर ये गठजोड़ सुनने को ज़रा अजीब लगता है ना ? मगर थायलँडके बौद्ध भिक्षुओने अपनी कोशिशोंसे फेके गये बियर के बोतलोँ ( Beer Bottles ) से दुनियाके एक अप्रतिम मंदिर का निर्माण किया है और आज ये मंदिर दुनियाभर के पर्यटको का मुख्य  आकर्षण का केंद्र बन गया है ! थायलँड ( Thailand ) के सिस्केट इलाके में ये मंदिर बनाया गया है और उसके लिये हरे और भूरे रंग का उपयोग किया गया है !

बुरे चीजोंसे अच्छा कैसे निर्माण हो सकता है इसका जीता जगता उदहारण यह मंदिर है ! थायलँड ( Thailand ) के इस मंदिर का नाम वट पा महा कयई है मगर इसे टेंपल ऑफ़ मिलेनियम बॉटल्स के नाम से भी जाना जाता है ! १५ लाख बोतलोंका इस्तेमाल इस मंदिर के निर्माण में किया गया है ! ऐसा कहा जाता है गाँव की गंदकी तथा प्रदुषण कम करने के लिये ये भिक्षु १९८० से ये बोतल जमा कर रहे थे ! कुछ ही सालोंमे उनके पास इतनी बोतले जमा हो गयी जिससे २० बिल्डिंगे खड़ी हो सकती थी ! उसमे से ही ये मंदिर ( Beer Bottle Temple ) बनाया गया उसके साथ साथ बाथरूम, बंगले और वॉटर टावर भी बनाया गया ! इस मंदिर की दीवारोंपर बोतलोँसे ऐसे डिज़ाइन बनाये गये की उससे नजर हटाना मुश्किल हो जाता है ! बोतलोँके ढक्कन का इस्तेमाल मॉझेक  के लिये किया गया है ! 

No comments:

Post a Comment