NO MAN LAND FORT HOTEL RESORTS

नो मॅन लँड फोर्ट रिसॉर्ट देता है किले मे रहने का समाधान

NO MAN LAND FORT HOTEL


अगर हमें १९वी सदी के विक्टोरिया युग मे पहुंचना है तो हमे नो मॅन लॅण्ड फोर्ट की यात्रा करनी होगी ! समुद्र मे बसा ये प्राचीन किला अब आलिशान रिसॉर्ट मे तब्दील हो गया है और यहाँ जाने के लिये हॅलिकॉप्टर राईड ली जा सकती है या समुंदर की लहरोंके साथ खेलते हुये बोट से भी जा सकते है ! इस जगह का ये दो नंबर का बडा टापु है ! यह किला बनाने के लिये १८५९ मे रॉयल कमिशन से इजाजत ली गयी मगर असल मे इसे १८६७ से १८८० मे बनवाया गया ! मगर इसका इस्तेमाल जैसे चाहिये वैसे किया नही गया ! साल १९७२ मे फिल्म डॉक्टर हू की शूटिंग यही फिल्मायी गयी थी !

साल २००४ मे इस किलेपर के पाणी मे लेजियोने को बॅक्टेरिया मिले और तबसे उसका इस्तेमाल बंद ही किया गया उसके बाद वह प्राणी और पंछियोंका रहने का घर बन गया ! साल २००५ से उसकी खरेदी बिक्री होती रही ! साल २०१५ मे यहाँ लक्झरियस हॉटेल शुरु किया गया ! चारों तरफ से पाणी से घिरा यह हॉटेल थोडे समय मे ही लोकप्रिय हो गया ! यहाँ आलिशान ऐसे २२ बेडरूम है और उसका निर्माण चार लेव्हल मे कीया गया है ! उसी तरह स्पा, रेस्टॉरंट, लाईट हाऊस, हॅलीपॅड ऐसी उच्च प्रति की सुखसुविधा यहाँ दी जाती है !

यहाँ नोकरी कर रहे कर्मचारीयोंको उनके अनेक कामोंके साथ साथ हॅलीपॅड के उपरके सीगल और लेझर टॅग गन की जांच पास होना ये भी काम करना पडता है !

No comments:

Post a Comment