हिमाचल प्रदेश का किब्बर गांव जो दुनिया का सबसे उंचाई पे बसा गांव है
समुद्र की सतहसे कुल औसतन 4850 मीटर याने की १४ हजार फुट की उंचाई पर बसा है हिमाचल प्रदेश का किब्बर गांव जो दुनियाका सबसे उंचाई पर बसा हुआ गांव है ! स्पिती घाटी मे बसा किब्बर गांव हिमाचल प्रदेश की राजधानी सिमला से 430 किमी दुरी पर है और यहा जाने के लिये बडी कठनाइयोंसे गुजरना पडता है ! स्पिती से 12 घंटे का ये सफर सफल हो जाये इसलिये कुदरत ने अपनी खुबसुरती इस गांवके उपर बिखेर दी है ! दुनियांका सबसे उंचा बौद्ध मठ इसी गांव मे बसा हुआ है !
स्पिती नदी के बाये किनारे पे लेसर नाम का गांव लगता है, जो स्पिती घाटी का पहला गांव है ! वहा से किब्बर 20 किमी की दुरी पर है ! चारो तरफ बर्फ की चादर और बीच से गुजरता रस्ता देखते ही मन प्रसन्न हो जाता है ! यहा सुमो जैसी गाडी से सफर कर सकते है ! एक बार इस गांव मे कदम रखते ही जीवनभर की ताजगी और आंखोंको लुभाने वाली कुदरत की बेजोड खुबसुरती यहा मिल ही जाती है ! इसी वजह से इस गांव को भुलाना शायद ही मुश्किल हो, 2011 के जणगणना के हिसाब से यहा 77 परिवार और 366 नागरिकोंकी संख्या है ! यहा बरसात कम मगर हिमवर्षाव जादा होती है, इसलिये यहा बर्फ की चादरे हमेशा देखी जाती है ! यहा के नागरिक खेती के साथ साथ कुछ अन्य व्यवसाय भी करते है जिससे उनका गुजारा हो जाता है ! यहा ट्रेक करने के लिये बहोत से रास्ते है इस वजह से यहा काफी ट्रेकर्स और सेहलानी हमेशा आते रहते है !
No comments:
Post a Comment