ये तीन खास पत्थर के पुतले जिन्होंने दुनिया को आश्चर्यमे डाल दिया है
दुनियाभर के शिल्पकार और चित्रकारोने एक से बढकर एक कलाकृतीयोंका निर्माण किया है ! उसमें से कुछ तो प्राचीन समय मे बनाये हुये है उस समय मे इनका निर्माण कैसे किया होगा ये सोचकर ही अजीब लगता है ! दुनियाके अलग अलग जगहो पे बनाये गये यह पत्थर के पुतले आज भी दुनियांके लिये आश्चर्य बने हुये है ! पहाडोंको तराशकर बनाये गये पुतलो मे से ये तीन खास पुतलोंकी जानकारी आपको बताते है !
लेशान बुद्ध :
शिजुओ पहाडोमे ८ वी सदी मे बनाया गया ये पुतला २३३ फुट उंचा है ! ये पुतला ऐसे बनाया गया है जैसे की लगता है वह सामने वाली तीनो नदियोंको देख रहा है और उसका मुख माउंट एमेई के समक्ष है ! ऐसा कहा जाता है ये पुतला बनाने के बाद इसे सोनेसे सजाया गया था ! युआन राज्यकाल मे जब चीनपर मंगोल आक्रमण हुआ तब ये सोना लूटा गया ! चीन मे आज ये पर्यटको के लिये बडा आकर्षण है !
रोमानियाके ओर्सोवा मे बनाया हुआ ये पुतला 131 फुट उंचा है ! डॅन्युब नदी के किनारे बसा ये पुतला युरोप का सबसे उंचा पत्थर का पुतला है ! रिओ दि जनेरो के ख्राइस्ट दि रिडिमर से भी ये पुतला 26 फुट अधिक उंचा है ! ये पुतला राजा डेसेबलास का है, इसका निर्माण 1994 मे सुरु होकर 2004 मे समाप्त हुआ !
ये पत्थर का पुतला भी कुछ अजब है ऐसा कह सकते है , क्योंकी ये 35 फिट उंचा है और इसे 1579 साल मे बनाया गया है ! इटली के फ्लोरेंस विला मेडिसी बगीचे मे इसे बिठाया गया है ! अपने मालकीण के ख्वाहिश के मुताबिक शिल्पकार गिआंबो लोग्ना ने इसे बनाया था ! इस पुतले के अंदर बहुत से पाणी के फव्वारे है यही इसकी खासियत है !
No comments:
Post a Comment