दुनिया का सबसे पुराना हॉटेल्स - निशियामा ओन्सेन केउनकन, जपान
प्राचीन कालसे मनुष्य बहोत दुरी तक का सफर करते आ रहा है ! उस समय गांव गांव में रहने के लिए धर्मशाला और सराया बनाये जाते थे ! उसमे से कुछ आज भी अस्तित्व में है ! कुछ जमाने के बाद धर्मशाला की जगह होटेल्स ने ले ली ! आज मनुष्य कितना भी सफर करले होटल्स में जाने के बाद उसकी सारी थकावट दूर हो जाती है ! दुनिया का सबसे पुराना होटल्स आपको देखना है तो आपको जपान जाना पडेगा !
जपान में दुनिया का सबसे पुराना होटल्स है जिसका नाम गिनीज बुक्स ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड में भी दर्ज है ! जपान के होन्शु टापू पे, पहाड़ो में बसा है निशियामा ओन्सेन केउनकन ये हॉटेल ! आठवे दशक का ये हॉटेल १३११ साल जूना है और आज कल के हॉटेल्स के मुकाबले इसका लोकप्रियता ज़रा भी काम नहीं हुयी है ! ये हॉटेल्स का इतिहास बताता है अभी के मालिकोंको ये हॉटेल वंश परंपरागत मिला है ! उस वंश की ५२ वी पीढ़ी फुजिवारा माहितो खानदान का ये हॉटेल है !
इतने सालो में इस हॉटेल में बदलाव जरूर किये गये है ! इस हॉटेल में रहने वालों में समुराई, मिलिटरी ऑफिसर्स और राजनेता से लेकर ऐतिहासिक व्यक्ती के वंशज तक अनेको परिवार सामिल है ! ऐसा भी कहा जाता है के युद्ध के दौरान जख्मी सैनिक यहाँ आके गरम कुंड में स्नान करके अपनी तकलीफ काम किया करते थे ! इस हॉटेल में पहाड़ो से आनेवाले नैसर्गिक गरम पानी के स्तोत्र है, जो हॉटस्प्रिंग के रूप में इस हॉटेल्स में लगाए गये है ! यहाँसे माउन्ट फुजी की यात्रा कर सकते है ! इस हॉटेल में हम अपने शुज या चप्पल इस्तेमाल नहीं कर सकते यहाँ हॉटेल्स वाले अलग किसम के चप्पल मुहैया करते है !
No comments:
Post a Comment