सिंघालीया परबत शृंखला – सिक्कीम

सिंघालीया परबत शृंखला – सिक्कीम 

Singalia mountain, sikkim


पहाडो की शृंखला से गुजरते रास्ते से सफर करते हुये बहोत खुशी होती है ! इसलिये बहोत से पर्यटको को छुट्टीयोके दिनो मे ऐसे परबत शृंखला वाले जगह पे जाना अच्छा लगता है ! यही ध्यान मे रखकर सिक्कीम सरकारने सिंगालीया परबत शृंखला के विकास कामो की शुरुवात कर दी है ! इसलिये आनेवाले समय मे यहाँ पर्यटको की तादाद बढने वाली है ! 

सिक्कीम पर्यटन की अप्रतिम कुदरत की खुबसुरती सब का मन मोह लेती है ! यहा के हरेभरे परबतो के बिच मे से सफर करना सबको अच्छा लगता है ! यहा का सफर पर्यटको के लिये एक खुशी की प्रेरणा है !

सिक्कीम के सिंगालीया परबत के क्षेत्र मे नये सिरे से विकास के काम चालु किये गये है ! यहाँ के पश्चिम इलाके मे अदरे गांवसे  नेपाल तक परबतो के बिचसे निकलता रस्ता तयार किया गया है ! इस रास्ते का काम बडे जोरोंसे शुरु है ! यह रस्ता आने वाले समय मे भारत के साथ साथ विदेशी पर्यटको के लिये आकर्षण का केंद्र बनने वाला है ! करीबन २०० किलोमीटर से भी लंबा यह रास्ता है ! यहा से गुजरते समय दोनो तरफ की हरियाली से मन प्रसन्न हो जाता है ! ये हरियाली बरसात के साथ साथ गर्मीयो मे भी कायम रहती है, इसमे कोई फरक नही पडता है ! इस वजह से देश के अनेक पर्यटक गर्मीयो की छुट्टी मनाने यहा आते है ! सिक्कीम के साथ नेपाल का भी टुर किया जा सकता है इसलिये विदेशी पर्यटक भी इस जगह पे अपनी हाजीरी लगाते है ! यहा के पर्यटन मंडल के हिसाब से रास्ते का काम होने के बाद पहले से भी जादा पर्यटक इस जगह की ओर खिंचे आयेंगे ऐसा अनुमान है ! 

No comments:

Post a Comment