Photo Credit : Pinterest.com |
केर्लीया गणराज्य के ओनेगा झील के किनारे बसा किझी आयलंड घुमने के लिए बहोत ही खूबसूरत क्षेत्र है, जिसे पोगोस्ट के नाम से भी जाना जाता है ! जो 18 वी सदि का रुसी वास्तुकला के अस्तित्व का बहोत ही नायाब नमुना है ! यहाँ पर दो बडे चर्च है, चर्च ऑफ ट्रांसफिगरेशन मे 22 गुबंद है तो चर्च ऑफ इंटरसेशन मे ९ गुबंद है ! इसके साथ साथ ही एक अष्टकोणीय बेल ( घंटी ) टॉवर भी है, जो विशेष रूप से एक वास्तुशिल्प शैली मे लकडी से बना है ! जो उत्तरी रूस और स्कैनडिनाविया के कुछ हिस्सो से मेल खाता है !
Photo Credit : Pinterest.com |
चर्च ऑफ ट्रांसफिगरेशन 120 फिट से अधिक उंचाई पर सबसे प्रभावी ढंग से खडा है और संतो तथा रूढीवादी विश्वास की प्रतिमा के साथ भरा पडा होने का दावा करता है ! काजी के पोगोस्ट मे गर्मीयोंके के मौसम मे दुर दराज से भक्त समुहो मे इकट्टा होते है, उसी तरह चर्च ऑफ इंटरसेशन सर्दीयो मे इनकी संख्या कम हो जाने पर इन अनुयायीयोंको छोटे छोटे समुहोंमे समायोजित करता है ! विशेषज्ञों ने इन भवनों का निर्माण सन 1713-1714 मे होने का दावा किया है हालांकि श्रमिकों के नाम अज्ञात रखे हैं ! एक स्थानीय किंवदंती बताते है कि किझी के मुख्य निर्माता ने इस अवधि के लिए एक कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया था, केवल इसे खत्म करने और घोषित करने के लिए वनगा के पानी में डालने के लिए, "ऐसा नहीं था और यह किसी के साथ मेल नहीं खाता था !"
Photo Credit : Pinterest.com |
जब की मध्ययुगीन तथा उसके बाद भी रुढीवादी भवनो की खासियत आज के भवनो मे नही दिखाई देती है ! बडे आसमान की परछाइयाँ इन झीलोंके पानी मे दिखाई देती है, उसी तरह सर्दीयो मे बेल गुबंदो पे जमी हुई बर्फ जीवन के एकमात्र चिन्ह के रूप मे छोड देती है और किझी को दुसरी तरफ के रूप मे ले जाती है ! किझी पोगोस्ट को सन 1990 मे विश्व धरोहर साईट ( UNESCO ) की सुची मे शामील कर लिया गया और सन 1993 मे इसे रुसी सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित कर दिया गया ! जहाँ पर्यटकों को खुली हवा मे सग्रहालय के तौर पर इस क्षेत्र के अद्वितीय इतिहास, वास्तुकला और नृवंशविज्ञान का पता लगाने की अनुमती दी गयी !
No comments:
Post a Comment