जर्मनी के रुतलिंगेन मे है दुनियां की सबसे छोटी सडक - REUTINGEN - GERMANY

NARROWEST STREET IN THE WORLD
Photo Credit : wikimedia 

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, दुनियां की सबसे छोटी सडक जर्मनी के रुतलिंगेन मे स्थित है ! देखा जाए तो यह सिर्फ एक मार्ग है जो इमारतों के पिछे की तरफ से बाहर निकलता है ! अठराहंवी सदी में यह जिला पूरी तरह से एक बड़ी आग में नष्ट हो गया था ! भविष्य में यह सुनिश्चित करने के लिए की आग घर से घर तक इतनी आसानी से ना फैल सके इसलिए उनके बीच एक छोटी सी जगह छोड दी गई थी ! भले ही यह सडक नही है मगर केवल 31 सेमी की चौड़ाई को मापने के बाद यह दुनिया के सबसे छोटी सडक के रूप में किताबों की रिकॉर्ड में तेजी से चली गयी !

NARROWEST STREET IN THE WORLD
Photo Credit : youtube

इंग्लैंड के एक्सीटर संसद स्ट्रीट के नाम पे यह रिकॉर्ड पहले दर्ज किया गया था ! यह ५० मीटर लंबी सडक है जो हाई स्ट्रीट को वॉटरबीयर लेन से जोड़ती है ! इसकी दुरी १४ वीं सदी के समय लगभग १.२ मीटर ( ४५ इंच ) और चौड़ाई ०.६४  मीटर ( २५  इंच ) थी ! सन १८३२ मे नामांतर होने से पूर्व इसे छोटी लेन कहा जाता था !

No comments:

Post a Comment