ला गोमेरा का लॉस ऑर्गनोस प्राकृतिक स्मारक, LOS ORGANOS NATURAL MONUMENT - LA GOMERA

LOS ORGANOS - LA GOMERA
Photo Credit : Pinterest
गॅराजोने नॅशनल पार्क के साथ साथ ला गोमेरा इस शानदार प्राकृतिक स्मारक के लिए प्रसिद्ध है, बेसाल्ट स्तंभोका गठन समुद्र की वजह से हुआ है !

ला गोमेरा के द्वीप, कैनरी द्वीप के बाकी द्वीपों की तरह ज्वालामुखी से हुआ है ! इसके निर्माण की प्रक्रिया ७० लाख से साल पहले से ही शुरु हो गयी थी ! बेसाल्ट स्तंभ तब बनते हैं जब बेसाल्ट लावा रस एक ज्वालामुखी शंकु के अंदर धीरे-धीरे ठंडा होता है ! हालांकि जब यह ठंडा होता है, यह अपनी तरलता के प्रमाण को खोकर धीरे धीरे सशक्त बन जाता है और यही वजह है जब यह टुटता है इसके प्रिझम के आकार यानी हेक्सॉंगल ( षटकोन ) मे टुकडे हो जाते है ! लंबे समय बाद आसपास के ज्वालामुखी शंकु कटाव की वजह से गायब हो जाते है, फिर ज्वालामुखी की राख स्तंभो के रुप मे खडी हो जाती है !

द्वीपों पर तैयार हो रहे इन चट्टानो के लिए यह क्षोभपुर्ण तंत्र पुरी तरह से जिम्मेदार है ! इस मामले में, समुद्र मूल ज्वालामुखी शंकु का हिस्सा घिसकर इसको २०० मीटर चौड़ा और ८० मीटर ऊंचे स्मारक के रुप मे खडा कर देता है, हालांकि इसका अधिकांश भाग जलमग्न होता है ! इन ऊर्ध्वाधर स्तंभो की उपस्थिति इनके अंगों को इनका नाम देती है ! अपनी असाधारण सुंदरता से ला गोमेरा, स्पेन और यूरोप में बेसाल्ट स्तंभों में से एक सबसे अच्छा उदाहरण है !
LOS ORGANOS - LA GOMERA
Photo Credit : Pinterest
LOS ORGANOS - LA GOMERA
Photo Credit : Pinterest
LOS ORGANOS - LA GOMERA
Photo Credit : Pinterest

No comments:

Post a Comment