मणीमहेश सरोवर

मणीमहेश सरोवर – हिमाचल प्रदेश



भारत के हिमाचल प्रदेश के पीर पांजाल परबत शृंखलाओ मे बसा मणीमहेश सरोवर ट्रेकर्सके साथ साथ धार्मिक पर्यटक स्थान के लिये मशहुर है ! हिंदु संस्कृतीमे इस सरोवर को पवित्र माना जाता है और सालभर मे हजारो भक्त इस सरोवर मे स्नान करणे के लिये यहा आते है ! जन्माष्टमी से लेकर राधा अष्टमी तक यहापर स्नान करना बहोत ही शुभ माना जाता है ! कैलास परबत के तलमे बसा ये सुंदर सरोवर तिबेट के मानसरोवर के बाद दो नंबर का पवित्र सरोवर माना जाता है !

यह सरोवर चारो – तरफ से उंचे बर्फिले पहाडोंसे घिरा हुआ है और इसका पाणी गाढे निलेरंग का सफेद चमकदार है ! यह सरोवर महादेव को अर्पित है, यहा जानेवाला रस्ता बहोत ही खुबसुरत है ! धरमशाला से भी ट्रेक करके यहा जा सकते है ! फिर चाहे उसे ट्रेक करना आता हो या नही कोई भी यहा ट्रेक कर सकता है, धरमशाला से दांचो, व्हली ऑफ फ्लोवर्स से बुधील व्हली इस रस्ते से ट्रेक करके पांच दिनोमे मणीमहेश सरोवर पहुंच सकते है ! इस रस्ते पे कई तरह की दुर्लभ वन औषधी पायी जाती है उसी तरह हिमनदी भी मिलती है ! यहा जाने के लिये मे से ऑक्टोबर का समय उचित होता है !

No comments:

Post a Comment