व्योमिंग का डेविल्स टॉवर - संयुक्त राज्य अमेरिका, WYOMING'S DEVILS TOWER - USA


DEVILS TOWER WYOMING
Photo Credit : Pinterest
डेविल्स टॉवर सबसे शानदार प्राकृतिक निर्माण में से एक जिसे मॅटो टिपिला यानी बिअर लॉड्ज भी कहते है ! बेल्ले फोर्चे नदी के उपर उत्तरी पुर्व व्योमिंग मे ब्लॅक हिलसिन क्रूक काउंटी मे स्थित है ! यह ज्वालामुखी का अखंड आग्नेय चट्टान बिना किसी अनुमती से आसपास के इलाके मे नाटकीय रुप से ३८६ मीटर उभर कर आया है और समुद्र की सतह से उंचाई १५५८ मीटर है !

भूवैज्ञानिकों का मानना ​​है कि डेविल्स टॉवर आग्नेय चट्टान के एक बड़े द्रव्यमान का घिसा हुआ अवशेष है, जो तलछटी चट्टान की परत से ढका हुआ है ! बारीश और हिमपात डेविल्स टॉवर की बुनियाद के आसपास के तलछटी चट्टानो को निरंतर खत्म करते जा रहे है ! जिसकी वजह से डेविल्स टॉवर  बहुत ही खुबसुरती से निखरकर सामने आ रहा है !

सदियों से डेविल टॉवर के हिस्से, बडे चट्टान लगातार टुटते तथा गिरते जा रहे है जिसकी वजह से यह टॉवर कम होता जा रहा है ! टूटे पहाड के स्तंभ, बडी छोटी चट्टाने और उनके ढेर टॉवर के तल से बिखरे पडे हैं ! वे आज भी यह दर्शाते है कि यह टॉवर आज की तुलना मे इससे पहले कितना व्यापक रहा होगा !
DEVILS TOWER WYOMING
Photo Credit : Pinterest
DEVILS TOWER WYOMING
Photo Credit : Pinterest
DEVILS TOWER WYOMING
Photo Credit : Pinterest
DEVILS TOWER WYOMING
Photo Credit : Pinterest
DEVILS TOWER WYOMING
Photo Credit : Pinterest

No comments:

Post a Comment