|
Photo Credit : Pinterest |
देखा जाए तो अधिकांश समुदाय के लोग, भित्तिचित्र कलाकारों के ध्यान से बचने की कोशिश करते है ! वही दुसरी तरफ ट्युनिशिया द्वीप का ईरियाध गांव का डीजेर्बाहूड ऐसे कलाकारों का सकारात्मक तरीके से स्वागत करता है !
ईरियाध गांव का उपयोग इस भित्तिचित्र कला के तहत करने की परियोजना बनाई गयी ! उसके लिए ३० देशों से १५० भित्तिचित्र कलाकारों को ईरियाध गांव के डीजेर्बाहूड मे बुलाया गया ! इस परियोजना को खुली "हवा मे संग्रहालय" ऐसा नाम दिया गया !
डीजेर्बाहूड उत्तरी अफ्रिका और ईरियाध देश का सबसे पुराना और सबसे बडा द्वीप है ! जहा मुस्लिम, ईसाई और यहुदि समुदाय सदियों से कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहते है ! इस कला की उपज ट्युनिशियाई कलाकार और गॅलरी के मालिक मेहदी बेन चेख के दिमाग से निर्माण हुई है ! जब उन्होने इस परियोजना का इस्तेमाल गये साल टुटे हुए उनके फ्लॅटों के पुननिर्माण के समय किया ! जिसमे उन्होने भित्तिचित्र कला का इस्तेमाल परित्यक्त पेरिस ब्लॉक को बदलने के लिए किया !
|
Photo Credit : Pinterest |
यह भित्तिचित्र तथा सडक कला सन २०११ मे ट्युनिशिया के राष्ट्रपति झाईन एल एबिडाईन को उनके पद से उखाड फेंकने के बाद विकसित हुई ! डिजेर्बाहूड नए और पुराने इमारतो के वास्तुकला मे इस भित्तिचित्र कला को शामिल करता है ! जैसे की बेल्जियम भित्तिचित्र तथा सडक कलाकार आरओए जिन्होने एक गुबंद को ओक्टोपस के सिर के रूप मे बदल दिया !
No comments:
Post a Comment